केन्दुआ / एसयूसीआई के छात्र नेता ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर सभी जिलों के विद्यार्थियों को झांरखण्ड सरकार के सौजन्य से प्रदत ई-कल्याण का पैसों का भुगतान जल्द से जल्द छात्रों के बीच करने का माँग किया है। छात्र नेता अरुण दास पत्र के माध्यम से माँग किया है कि कोरोना महामारी मे छात्रों के समस्याओं को देखते हुए जिला कल्याण अधिकारी झांरखण्ड सरकार के द्वारा विद्यार्थियों का पैसा भुगतान करने की मांग की और कहा राज्य सरकार द्वारा जो पैसा जिला प्रशासन को दिया गया है वो अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिला ।इस लापरवाही के कारण बहुत सारे मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों को जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।जिला प्रशासन यदि जल्द से जल्द विद्यार्थियों का पैसा जल्द से जल्द भुगतान करें नही तो एनएसयूआई छात्रहीत मे आंदोलन के बाध्य होगी ।