लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र के बाँँसजोड़ा काटा घर के समीप कोयला लदे ट्रक के ऊपर खड़े युवक के ऊपर वज्रपात होने से मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम शेख सरफुद्दीन उर्फ भोला बताया जाता है।जो कतरास छरदारडीह काकोमठ के समीप का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को बाँसजोड़ा काँटा के समीप ट्रक संख्या जेएच 10ए एन 0809 कोयला लोड कर काँटाघर से काँटा करवा कर पंजाबी मोड़ के आगे खड़ाकर ट्रक का खलासी शेख सरफुद्दीन उर्फ भोला ट्रक के ऊपर चढकर तिरपाल बाँध रहा था।तभी बारिश के साथ ब्रजपात होने लगी ।उसी के चपेट मे आने से खलासी का मौके पर मौत हो गई।घटना दिन के लगभग 2-25 का बताया जाता है।मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुवावजा का माँग करने लगे। घटना की सूचना पर इंटक नेता शेख गुड्डू, कांग्रेसी नेता असलम मंसुरी,राजकुमार महतो,विशाल पासवान, गौतम कुमार, शिबु हंकी आदि मौके पर पहुँचे।
लोयाबाद प्रभारी चुन्नू मुर्मू दलबल के साथ मौके पर उपस्थित थे।उन्होंने एसडीओ से फोन पर बात की।झारखंड सरकार राज्य आपदा मद से मृतक को चार लाख मुवावजा और जिलाप्रशासन के मद से तत्काल दाह संस्कार राशि दिलाने के अश्वासन के बाद शाम को सात बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।।