पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले कर्मियों का डाटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश

0 Comments

 धनबाद |  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज पोस्टल बैलट कोषांग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेलवे, बीएसएनएल, अग्निशमन, जीआरपी, एफसीआई, पीठासीन व मतदान पदाधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मी, चुनाव में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के चालक सहित अन्य, जो लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कर्तव्य के लिए किसी भी रूप में प्रतिनियुक्त है, और पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे, का डाटाबेस तैयार कर शनिवार तक पोस्टल बैलट कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट से मतदान करने के दौरान चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन होगा। एक बार जो भी कर्मी पोस्टल बैलट से मतदान करने के लिए फॉर्म जमा करेंगे उन्हें पोस्टल बैलट से ही मतदान करना होगा। चुनाव के दिन वे मतदान केंद्र में जाकर वोटिंग नहीं कर सकेंगे। मतदाता सूची में उनके नाम के आगे लाल कलर में पीबी (पोस्टल बैलट) अंकित रहेगा। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम पर वोट नहीं कर सके।उपायुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलट से मतदान कराने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, पोस्टल बैलट कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविंद्र नाथ ठाकुर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा व अन्य लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *