मनोविज्ञान विभाग में प्रतिभा सम्मान पुरस्कार के बी कॉलेज बेरमो

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | मनोविज्ञान विभाग में प्रतिभा सम्मान पुरस्कार आज दिनांक २७,मार्च २०२४ को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सेमेस्टर पांच के उत्कृष्ट प्राप्तांक, नियमित क्लास, पुस्तकालय मे नियमित, विभाग के कार्यक्रम एवम सेमिनार मे शत प्रतिशत सहभागिता और अनुशासन के साथ पढ़ाई किए जाने हेतु प्राचार्य के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले सेमेस्टर पांच के छात्र छात्राओं मे ऑनर्स पाठयक्रम मे चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी , तरन्नुम निशा रहीं वही जनरल पाठयक्रम में सुमन कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, कन्हीया रजवार को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा प्रतिभा का सम्मान किए जाने से छात्र छात्राओं मे मनोबल और उत्साह बढ़ता है। हर माता पिता की उम्मीद होती है कि उनकी संतान बेहतर करें। विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डा प्रभाकर कुमार ने कहा विधार्थियों के हौसले को पंख देने हेतु प्रतिभा सम्मान का आयोजन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा मन और व्यवहार दोनों का आपस मे संतुलन है। अच्छे से पढ़ाई कर आप जीवन मे सफल हो सकते हैं। डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा प्रतिभा को सम्मान किया जाना अनिवार्य है। छात्र छात्राओं मे अपने जीवन के प्रति सगजता आती है।मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास समेत सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *