तिसरा। श्री श्री 108 श्री नवरात्रि अखंड हरी कीर्तन का प्रारंभ मुकुंदा मे गंध अधिवस एवं शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया कीर्तन का इस बार 104 वर्ष पूरा हो रहा है। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस हरि बोल मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां वैदिक उच्चारण के साथ कीर्तन की शुरुआत हुई हरि बोल हरि बोल, के साथ पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया मुकुंदा 16 आन कमेटी की ओर से कीर्तन कराया जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि कीर्तन होने से पूरे गांव में सुख शांति रहती है किसी भी प्रकार का संक्रामक बीमारी नहीं होती इसी कारण उनके पूर्वज गांव के सुख शांति एवं विकास के लिए 104 वर्षों से कीर्तन करते आ रहे हैं। कीर्तन का समापन 7 अप्रैल को कुंज भंग के साथ होगा कुंज भंग एवं पाला कीर्तन में पश्चिम बंगाल नवदीप से आई श्रीमती राय किशोरी सरकार की ओर से कराया जाएगा इसके अलावा नाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। 30 मार्च को पाला कीर्तन में गायिका श्रीमती प्रिया घोषाल 1 अप्रैल को अजीत मुखर्जी 3 अप्रैल को श्रीमती शिवानी मुखर्जी बीरभूम की पाला कीर्तन करेगी। हरि बोल कीर्तन के साथ-साथ अगल-बगल मंदिर को सजाया गया है। आचार्य संदीप शास्त्री कीर्तन में भ्रमण कर रहे थे। नगर भ्रमण शोभा यात्रा एवं कीर्तन में मुख्य रूप स नरेश महतो, नेपाल महतो , सुनील मोदक, हीरालाल मोदक, जय राम रवानी,कालीचरण महतो, सुबल मोदक, हीरालाल गोराई,श्रावण महतो,उज्जवल मोदक, उत्तम मोदक,वृंदावन मोदक, टिंकू मोदक, मथन गोराई,शत्रुघ्न महतो, दुर्गादास महतो, राधा महतो,कन्हाय बावरी एवं अनेक ग्राम वासी उपस्थित हुए थे।