बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 मार्च दिन गुरुवार को डी ए वी कथारा के सभागार में कक्षा छठी से आठवी तक वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया। संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों की सूची निम्नवत है:- तृतीय आयुष राज सप्तम स- प्रथम- सुभांकर चौबे द्वितीय के शैली कुमारी तृतीय- शिवम कुमार एवम रीत बर्मनसप्तम ड – प्रथम पल्लवी सिंह द्वितीय रोहन गोराई तृतीय- नाव्या कुमारीसप्तम ईप्रथम जैद अली एवम रिंकल जिया द्वितीय खुशी कुमारी तृतीय- मुस्कान कुमारीइन सबके अतिरिक्त कक्षा छठी के मुस्कान परवीन, कक्षा सातवी के रितिका कुमारी एवम समीर कुमार यादव को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें। ।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए विभाग द्वारा किया गया।