डुमरिया। प्रखड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सेवरा पंचायत क्षेत्र संख्या 12 के समिति सदस्या आशा देवी प्रमुख व भोकहा पंचायत क्षेत्र संख्या 15 के समिति सदस्या सुनैना कुमारी उप-प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी. दूसरे पक्ष से एक भी सदस्य उपस्थित नही हो सके,अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशन में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में व शेरघाटी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद व इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के उपस्थिति में डुमरिया प्रखंड प्रमुख व उप- प्रमुख का चुनाव कराया गया.चुनाव प्रक्रिया में प्रखंड के 16 पंचायत समिति सदस्यो में नौ पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. चुनाव की कार्यवाही के लिए दिन के 11 बजे बुलायी गयी थी.तकरीबन एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरे पक्ष से एक भी सदस्य नही उपस्थित हुए तो मतदान की प्रक्रिया शुरू किया गया. पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता एवं उप-प्रमुख पलिता देवी के बिरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा 21 मार्च को तिथि निर्धारित किया गया था.इसके बाद गुरूवार को चुनाव सम्पन्न कराया गया. आशा देवी को प्रखंड प्रमुख एवं सुनैना कुमारी केा उप- प्रमुख निर्विरोघ निर्वाचित होने पर भवानी सिंह इमामगंज , रंधीर सिंह रानीगंज, कैाशल सिह , कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया पनकारा पंचायत सुधीर कुमार भारती,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान, पवन चन्द्रबंशी, राजन पासवान, सेवरा पचायत मुखिया सियावर कुमार रजक,संजीत मालाकार, मोना खान,मनोज पासवान,श्याम नारायण पासवान,सोनल सिह, टीकू सिह ने जीत पर बधाई दी है |