बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर दिनांक २१ मार्च २०२४ को प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ( वालंटियर) ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। पौधारोपण के साथ साथ पोस्टर, स्लॉगन, रंगोली बनाकर, नुक्कड़ के माध्यम से यह संदेश दिया कि जीवन का आधार हैं वृक्ष। पौधरोपण मे डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, प्रो संजय कुमार दास संयुक्त रूप से किया । डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा NSS के वालंटियर मानवता व पृथ्वी के अस्तित्व को बचाने के लिऐ परिसर में पौधारोपण कर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा वनों को बचाने और धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। हमारे आस पास जितने पेड़ होंगे, उतना कम प्रदूषण होगा। स्लोगन के माध्यम से स्वयं सेवको मे प्रथम कुमार, रिया रॉय, संजना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रश्मित कौर, मोहिनी कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, तनीषा प्रवीन, मनीषा कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियंका कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार राने ने संदेश दिया। पोस्टर के माध्यम से स्वयं सेवक खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, सुमित कुमार सिंह, रश्मित कौर, पीयूष कुमार, मजहबी प्रवीन, शालिनि चौधरी, युवांशी कुमारी ने संदेश दिया।रंगोली के माध्यम से स्वयं सेवक संजना कुमारी, रिया रॉय, सुप्रिया कुमारी, रश्मित कौर, प्रियंका कुमारी, पीयूष कुमार, चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा, किरण व तरुन्नुम निशा ने संदेश दिया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवक मिलन कुमार गुप्ता, प्रथम कुमार, अमीत कपरदार ने संदेश देने का कार्य किया। मौके पर , डा अरुण कुमार रॉय महतो, प्रो संजय कुमार दास, एन एस एस इकाई एक के स्वयसेवकों तनीषा कुमारी, यूवानशी कुमारी, मो दिलबर्यार, तस्लीम अख्तर, सुमित कुमार, राहुल केवट, रिचा प्रजापति, नरेंद्र चौहान, प्रभात कुमार, नेहा कुमारी, सोनू शर्मा, आकाश मुर्मू, सुभाष कुमार, चंदा कुमारी, ईशा कुमारी, कुमकुम कुमारी, करीना कुमारी आदि उपस्थित रहे।