गया।गया नगर निगम क्षेत्र के विष्णुपद मंदिर क्षेत्र,देवघाट एवं शहर के महत्वपूर्ण पथों पर यत्र तत्र घुम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला मे रखने हेतु गया नगर निगम द्वारा टीम गठित कर पुलिस बल के साथ पकड़ने का कार्य कराया जा रहा हैं।अब तक कुल 13 पशुओ को पकड़ा गया है।।गया नगर निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण पथों, विशेषकर देव घाट पर अपने पशुओं को नही छोड़ने हेतु लगातार माईकिंग कराया जा रहा हैं । अब तक कुल 08 गायो एवं 05 सांड को पकड़ा गया है एवं एक पशु मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी हैं ।गया नगर निगम क्षेत्र के पशु मालिको से अपील की जाती हैं की वे अपने पशुओं को घर में ही बांध कर रखे ।पशुओं के विचरण करने से जान माल की क्षति हो सकती हैं |
Categories: