गया ।माता द्रौपदी नामधारी गुरुगोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में तेलंगाना के हैदराबाद से अखिल भारतीय स्तर की ध्यान योग की प्रशिक्षिका दीप्ति नादेल्ला का आगमन हुआ है। इन्होंने बड़े ही आकर्षक अंदाज में छात्र छात्राओं के साथ सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को मेडिटेशन से जोड़ा है। सभी आंखे बंद किए मंत्रमुग्ध होकर केवल नादेल्ला की आवाज सुन रहे थे और उनके निर्देशों का अनुशरण कर रहे थे। कुछ व्यक्तित्व करिश्माई होते हैं ऐसा सुना था लेकिन आज इसे प्रत्यक्ष अनुभव किया है।प्रार्थना सभा में झारखण्ड के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष इन्दर सिंह नामधारी भी उपस्थित थे वे भी इनसे काफी प्रभावित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पार्थ प्रतिम गुप्ता उपाचार्य विकास चन्द्र झा,अनुज कुमार पाठक, मंजु आनन्द, शुचचिस्मिता दासगुप्ता,नंदिता बोस, ज्योत्सना तिवारी इत्यादि उपस्थित रहीं हैं।