धनबाद | हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का मामला अब जोर पकड़ने लगा इसको लेकर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद धनबाद की बैठक एक स्कूल में हुई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संस्थापक हृदयनंद नारायण मिश्रा के निर्देशानुसार हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की लड़ाई पर विस्तार से चर्चा की गई उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर 19 राज्यों की करीब 10 लाख लोग जुड़ चुके हैं अब इस आंदोलन को मूर्तरूप देने का समय आ गया है। बैठक में इस मुद्दे पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार दिए। बैठक में मुख्य रूप से नकुल तिवारी, लड्डू गोपाल तिवारी, भानु शंकर तिवारी, काजल तिवारी, मंजू तिवारी, अवनी कुमार तिवारी जीवन चौबे कार्तिक तिवारी सूर्य नारायण तिवारी तथा सुशील कुमार तिवारी आदि शामिल थें।