सीयूएसबी में एडु फेस्ट -2024 के तहत आयोजित हुए खेलकूद प्रतियोगिताएं

0 Comments

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘एडु फेस्ट -2024’ के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में एडु फेस्ट -2024 का आयोजन डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. रविकांत की नेतृत्व में किया गया है। दूसरे दिन भी आयोजकों द्वारा काफी हर्ष के साथ अनेक खेल प्रतियोगिताओं और रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया है, जिससे छात्रों को उनके विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। एडू फेस्ट के समन्वयक डा. समरेश भारती सहायक प्राध्यापक ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में शिवम की टीम ने बाजी मारी, मुस्कान की टीम दूसरे एवं नंदिता कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही है। सोलो डांस में बिनीता सिंह प्रथम, मनोवृति शर्मा द्वितीय एवं आद्या झा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ग्रुप डांस में रश्मिता ग्रुप प्रथम, मनोवृति ग्रुप द्वितीय एवं आदर्श आनंद ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा है। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में राज गुप्ता प्रथम, जाया सरोज दूसरे तथा सौरव सुमन और आद्या झा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहें हैं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रमोद रायता प्रथम, अंकित राज द्वितीय शिवम सिन्हा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विभाग स्पोर्ट कमेटी के समन्वयक डा. किशोर कुमार सहायक प्राध्यापक ने बताया कि लड़कों के कबड्डी फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर डा. आशीष कुमार सिंह ने शिरकत की जबकि लड़कियों की कबड्डी टीम्स के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर गार्गी सदन की वार्डन एवं सहायक डा. नेहा शुक्ला शामिल हुई है।कबड्डी के फाइनल मैच में लड़कों की ओर से बी.ए.बी.एड.,बी.एस.सी. बी.एड. प्रथम वर्ष की टीम ने बाजी मारी वहीं दूसरी ओर द्वितीय वर्ष की टीम रनर अप रही है। दूसरा मुकाबला लड़कियों बीच खेला गया जिसमें स्वेता रानी की कबड्डी टीम विजयी रही जबकि अनुराधा प्रिया की टीम रनर अप रही है। वॉलीबॉल के मैच में डीन, प्रो रवि कांत, डा. प्रज्ञा गुप्ता, डा. नृपेंद्र वीर सिंह, डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा उपस्थित थे । वॉलीबाल के फाइनल मैच में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय वर्ष के छात्रों की टीम रनर अप रही है। स्लो साइक्लिंग रेस के समन्वयक डा. नृपेंद्र वीर सिंह ने बताया कि लड़कियों की स्लो साइक्लिंग रेस में अंजली सिन्हा प्रथम, मोना कुमारी द्वितीय एवं अर्पणा केरकेट्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इसी प्रतियोगिता में लड़कों की ओर से अनुराग प्रथम, तौकीर अली दूसरे एवं दीप राज आर्य तीसरे स्थान पर रहे हैं। लड़कों में रस्सा कस्सी में तृतीय वर्ष की टीम ने बाजी मारी वहीं द्वितीय वर्ष की टीम रनर अप रही हू। जबकि लड़कियों में तृतीय वर्ष की टीम विनर रही है। निर्णायक की भूमिका में डा. फिदौस, डा. पुनम कुमारी, डा. सरोज कुमार, डा. अनुराग, डा. रचना विश्वकर्मा, डा. पावस कुमार, डा. पिंटू लाल मंडल रहे हैं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो रविकांत के साथ – साथ शिक्षक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. मिंतांजलि साहू, डॉ. तरुण कुमार त्यागी, लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रज्ञा गुप्ता, डॉ. नृपेंद्र वीर सिंह, डॉ. स्वाति गुप्ता, डॉ. समरेश भारती, डॉ. मोहम्मद मुज़म्मिल हसन एवं डॉ. किशोर मौजूद थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *