निरसा विधानसभा स्थित पंचेत में मार्क्सवाद समन्वय समिति का जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया

0 Comments

निरसा | निरसा विधानसभा स्थित पंचेत में मार्क्सवाद समन्वय समिति का जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचेत के मुखिया कॉ भैरव मंडल एवं संचालन कॉ बादल चंद्र बाउरी ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप धनबाद लोकसभा क्षेत्र के मासस प्रत्याशी कॉ० जगदीश रवानी जी एवं सम्मानित अतिथि के रूप में निरसा के पूर्व विधायक कॉ० अरूप चटर्जी जी उपस्थित रहे।जिसमे बहुत से युवाओं ने मासस के विचारों से प्रभावित हो कर मासस का दामन थामा एवं कॉ जगदीश रवानी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि काॅ॰ जगदीश रवानी का कहना है कि भाजपा  ने देश को लूटतंत्र बना के रख लिया है, भाजपा के नेताओं का ध्यान ना ही बढ़ती महंगाई पर ना ही बढ़ती बेरोजगारी पर जाती है। वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है वोट देने का अवसर हमे 5 साल के बाद मिलता है जिससे हम ये निर्णय लेते है की हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कौन करेगा |

इसलिए आप अपना वोट को मत बेचिये अपना वोट सही जगह दें।आए हुए सभी प्रवक्ता और लोगों का कहना था कि भाजपा ने हम लोग का जीवन नरक के बराबर कर दिया है आज यहां के जो जनप्रतिनिधि है, यहां के स्थिति को देखते हुए ना किसी तरह का हम लोग को मदद करने का प्रयास करता है और ना कोई सूद लेता है सबसे दुख की बात यह है कि चुनाव जैसे ही आता है सभी दल हम लोग के वोट लेने के लिए एड़ी चोटी एक कर देते हैं और हम लोग भी अपने आप को  सुधार करने का जरूरत है क्योंकि वोट के समय हम लोग झूठे बहकाव में आकर अपना वोट दे देते हैं और 5 साल तक रोना रोते हैं ना कोई शिक्षा के विषय में, ना स्वास्थ्य के विषय में और ना रोजगार के विषय और ना साफ सुथरा के विषय में यहां किसी प्रकार का कोई ध्यान  देता है और कोई भी इस मुद्दा को लेकर किसी तरह का आंदोलन करता है लोगों का कहना है कि मासस के नेता काॅ॰ जगदीश रवानी किसी पद में नही है फिर भी  इनसे जितना भी हो सकता है मदद करने के लिए ये तत्पर रहते हैं।मौके पर मौजूद रहे बलाई महतो, सामसुद्दीन अंसारी, गोपाल दास, बबिता महतो, दिल मोहम्मद एवं सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *