गोविंदपुर | गोविंदपुर के देवली में एक ऑटो पलट जाने से उसमें सवार दो महिला एवं एक छह 6 वर्षीय बच्चा तीनों काफी चोटिल हो गए जिसकी ख़बर देवली के ग्रामीण के माध्यम से समर्पण एक नेक पहल संस्था के ज़िला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार मंडल को दी गई, श्री मंडल ने उन मरीजों को गोविंदपुर स्थित विश्वकर्मा नर्सिंग होम में ईलाज कराने के लिए भेजा साथ ही सूचना पाकर संस्था के सक्रिय सदस्य पप्पु केवट, राजु सिंह, धर्मेंद्र चौहान, बिक्की कुमार के साथ नर्सिंग होम पहुंचकर मरीजों का ईलाज करवाए और उन तीनों मरीजों को दवाई खरीद कर दिया, मरीजों को आगे के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता भी दीए, सामाजिक कार्य के इस मुहिम में जब टुंडी ब्लॉक के सहायक अभियंता श्री अभिषेक मेहता कों जानकारी मिली तो उन्होंने मरीजों के आगे की चिकित्स्या हेतु आर्थिक सहायता देते हुए सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के अच्छे कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि समर्पण एक नेक पहल एनजीओ निरंतर समाज में जरूरतमंद लोगों को सेवा दे रही है और जितना हो सके मैं भी सहयोग करूंगा , समर्पण संस्था के सदस्य श्री अभिषेक मेहता को इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किए l