श्री श्री ठाकुर अनुकुल चंद्र महाराज जी की 136वा जन्म उत्सव कथारा वासियो ने मनाया

0 Comments


बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कथारा चौक के दुर्गा मण्डप में परम प्रेममय श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की १३६वी जयंती धूमधाम से मनाई गई, इसमें बिहार एवं झारखंड के अनेको जिले से प्रख्यात वक्ताओं ने धर्म सभा में अपने वक्तव्य से लोगों का मन मोह लिया सुबह के करीब 9:00 बजे से अनुकूल चंद्र जी के चित्र को सुज्जाजित कर विशाल रूप से सजाया गया, इस दौरान महिलाएं व पुरुष आकर्षित वेशभूषा के साथ सत्संग स्थल में शामिल हुए। इस दौरान बंदे पुरुषोत्तम का स्वर से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया तथा इस दौरान कार्यक्रम पूरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इसके बाद संगीताजलि कार्यक्रम आयोजित की गई . इस कार्यक्रम में कतरास से आए भजन गायक सुब्रतो ठाकुर, पलटन द ,कालिंदी एंड ग्रुप कतरास आदि ने अनुकूल चंद्र जी महाराज जी महाराज पर आधारित भजन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिए । धर्म सभा में बोलते हुए अमित ठाकुर ने कहा कि कलयुग में ठाकुर जी प्रेम लेकर आए हैं इसका एक मात्र उद्देश्य मनुष्यों में मनुष्यता निर्माण करना है ।उन्होंने कहा कि आपका चलन एवं वचन कह देता है कि आप कैसे मनुष्य हैं क्या चाहते हैं और क्या पा सकते हैं मंच का संचालन धर्मेंद्र नारायण मल्लिक ने कहा कि ठाकुर जी वन के नहीं घर के सन्यासी बनना चाहते हैं इस विशाल धर्म सभा को भव्य सत्संग समारोह को सफल बनाने में मौके पर गणेश लोहार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजय सिन्हा ,विजय शर्मा, प्रदीप ठाकुर, अमित कुमार,चंद्रशेखर कुंवर, संजय दत्ता, रमन कुमार,कथा मातृ सम्मेलन के संतना ठाकुर ,कल्पना ठाकुर, कविता मां, के आलवे प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोग लगाया गया जिसे सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *