एशियन अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर 107 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच परामर्श

0 Comments

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार ने 64 व यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रवण कुमार ने 43 किडनी रोगियो को जांचा

धनबाद | एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष में नि:शुल्क किडनी जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद समेत गिरिडीह जामताड़ा बोकारो मधुपुर एवं अन्य जिलो के 107 किडनी रोगियो ने प्रसिद्ध एवं किडनी रोग के अनुभवी नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार व यूरोलॉजिस्ट श्रवण कुमार से जाँच करवा कर, महत्वपूर्ण परामर्श लेकर आगे की चिकित्सा प्रक्रिया के लिए काफी लाभान्वित हुए।।इस नि:शुल्क नेफ्रोलॉजी कैंप में गुर्दे की पथरी, किडनी रोग, गुर्दा प्रत्यारोपण से संबंधित सभी रोगों का परामर्श मरीजों ने प्राप्त किया। एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. मेजर चंदन ने कहा इस कैंप के उपरांत भी धनबाद के एशियन हॉस्पिटल में 24 घंटे डीएम नेफ्रोलॉजी डॉक्टर मिहिर कुमार द्वारा परामर्श सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे नेफ्रो से संबंधित मरीज डॉ. मिहिर कुमार से संपर्क कर अपने जटिल से जटिल किडनी रोग का धनबाद में ही संपूर्ण सुरक्षित इलाज करवा सकेंगे।विश्व किडनी दिवस पर रोगियों के नि:शुल्क सेवा में सक्रिय एशियन हॉस्पिटल के हेड मार्केटिंग हेड मो.अब्दुल्लाह और मार्केटिंग मैनेजर मो. ताजुद्दीन ने कहा किडनी रोगियों के लिए सीरम प्लैटिनम जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन का 20 से 30% तक डिस्काउंट मार्च के अंतिम दिन तक लागू रहेगा और हॉस्पिटल प्रबंधन सामाजिक सेवा के दायित्व के अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों के लिए विभिन्न चिकित्सीय विभागों के लाभदायक नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविरों का आजोजन बहुत कम अंतराल पर करता रहेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *