झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने दिया मुख्यमंत्री को बधाई

0 Comments

धनबाद | झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने रणधीर वर्मा चौक हीरापुर में बांग्ला भाषा को लेकर कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में उपाथित वक्ताओं ने कहा कि पिछले 24 साल से मातृभाषा बांग्ला भाषा का लड़ाई लडते आ रहे हैं, लेकिन सभी ने बांग्ला भाषा के साथ छल किया,आज बांग्ला भाषा के संख्या को देखते हुए वर्तमान झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा कैबिनेट में बांग्ला भाषा को कक्षा 1 से लेकर कॉलेज तक करने का उन्होंने जो आदेश जारी किया तथा बांग्ला भाषा के पठन- पाठन के लिए शिक्षक नियुक्ति के लिए उन्होंने घोषणा की है,और तमाम झारखंड के रेलवे स्टेशनों में पहले जैसे बांग्ला में लिखा जाएगा, उनके बांग्ला भाषा के प्रति जो रुचि हम लोगों ने देखा है,इसलिए झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के जिला कमेटी के द्वारा उनको बधाई दिया गया तथा तमाम झारखंड के बांग्ला भाषा भाषी उनके इस कार्य के लिए उनके पक्ष में हमेशा खड़ा रहने की बात कही गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर, जिलाध्यक्ष सम्राट चौधरी, जिला सचिव राणा चट्टराज,भवानी बंदोपाध्याय,पिया बनर्जी,रघुनाथ राय,सुशोभन चक्रवर्ती, बादल सरकार,टनी बनर्जी,कल्याण राय, सपन चटर्जी,आदि लोग शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *