तृतीय पुण्यतिथि पर स्वर्गीय नवरत्न देवी को ओल्ड एज होम में दी गई श्रद्धांजलि

0 Comments

धनबाद | लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में मंगलवार को सबलपुर सहयोगी नगर सेक्टर 3 स्थित ओल्ड एज होम में कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार आर एन चौरसिया ने अपनी माता स्व. नवरत्न देवी के तृतीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उनके मित्र पत्रकार तथा परिवारजन उपस्थित थे।सभी ने स्वर्गीय नवरत्न देवी को नमन किया व श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वृद्धा सेवा आश्रम के वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी उन्हें भोजन आर एन चौरसिया ने खुद अपने हाथों स्नेहा पूर्वक परोसा। इस अवसर पर वृद्धा सेवा आश्रम के वृद्ध जनों ने उन्हें ढेर सारे आशीर्वाद दिए।मौके पर ओल्ड एज होम लालमणि सेवा वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी और उनकी टीम ने भी स्वर्गीय नवरत्न देवी को ढेर सारा आशीष दिया। इस अवसर पर आर एन चौरसिया के परिवार से सदानंद चौरसिया, सविता चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, आरव चौरसिया एवं मित्र राजेंद्र वर्मा, मोहम्मद अफरोज, राकेश वर्मा तथा गोपाल पांडेय के साथ आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, कुमार मधुरेंद्र सिंह, सीताराम अग्रवाल, शांति देवी, विमला देवी, नूरजहां बेगम, ओम बनर्जी, बाबूलाल सोरेन व अन्य ने भी स्व नवरत्न देवी को श्रद्धांजलि दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *