तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत गेंदनावाडीह पंचायत के भिकनीडीह अशोक सिंह के माता जी सीमति देवी के निधन की सूचना पर पहुंचे झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक सोकाकुल परिवार को संतावना दिये । आत्मा की शांति की कामना कर परिवार को संतावना दिये और अंतिम यात्रा में शामिल हो कर दाह संस्कार में शामिल हुए। भावी विधायक के रूप में टुण्डी की जनता देखने को व्याकुल नज़र आ रही है ऐसे ही टुण्डी विधानसभा के लिए प्रतिनिधि की आवश्कता है जो हर दूख सुख में जनता के बीच अपना हाजरी दें। और लोगों का दुःख बांटने का काम करें।साथ में मुख्य रूप से कार्तिक चंद्र महतो ,प्रदीप सिंह जी,परशुराम सिंह ,आकाश सिंह राजपूत,मनोज पांडे,अरुण रवानी आदि उपस्थित रहे।
Categories: