मासस अगर मजबूत होती है तो यहां के लोग मजबूत होगा l विरोधी का यही डर: चंद्रदेव महतो
बलियापुर | आज ढोखरा बनिया टोला काली मंदिर के प्रांगण में मासस का बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो l इस बैठक में ढोकरा पंचायत के हर एक टोला से सक्रिय कॉमरेड उपस्थित थे l सभी ने अपने-अपने विचार को विस्तार पूर्वक रखा और हर एक कामरेड ने कहा कि इस बार लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी को हर हाल में हम लोग जीत दिलायेंगे और दिल्ली भेजने का काम करेगें l मुख्य अतिथि चंद्रदेव महतो ने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक है सभी एक-एक कॉमरेड साथी युद्ध स्तर में ईमानदारी पूर्वक मेहनत करें ताकि यहां के जनता और लोग इस बार जीत के दिल्ली पहुंचे।
अगर मासस प्रत्याशी का जीत होती है तो यहां के लोगों का जीत होगी। इसीलिए विरोधी ताकत हर एक बार की तरह भयभीत है और अपना षड्यंत्र रचने के लिए तैयार है। सभी साथी एकजुटता के साथ सभी मतदाताओं के पास पहुंचे और उनको जगदीश रवानी को वोट देने के लिए कहे। उनको बताएं कि जगदीश रवानी आपका घर का सदस्य पिछले 25 से 30 सालों से जो भी यहां पर जीते हैं उनको आप आज तक देखे नहीं होंगे ना पहचानते हैं और ना यहां के लोगों के लिए कोई काम किया इसीलिए आप इस बार अपने लिए वोट करेंl बैठक का अध्यक्षता रतन महतो और संचालन जयपाल महतो ने किया मौके पर भूपति महतो, सृष्टिधर महतो, बाणेश्वर महतो मदन महतो सच्ची लाल रवानी भीम रवानी सुनील महतो रंजीत महतो राजेश दास और रमेश महतो आमोद बाउरी भागीरथ महतो चंदन भूमिहार नरेश महतो, मास्टर संजय महतो उत्तम महतो, मनजीत महतो विनोद रजवारसीताराम महतो मदन कुमार महतो वकील महतो विजय दास विजय दास राजा महतो रोहित महतो काजल महतो शीतल दत्ता आदि कामरेड साथी मौजूद थे।