धनबाद | मासस धनबाद विधान सभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जिला वरीय नेता कॉo नरेश पासवान की अध्यक्षता मे हुई तथा संचालन महानगर सचिव कॉमरेड विजय कुमार पासवान ने किया।मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव संचालन समिति के सलाहकार कॉमरेड सुभाष चटर्जी उपस्थित हुए। बैठक मे सभी वक्ताओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे मासस को मजबूती प्रदान करने के लिए क्षेत्र मे व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा एंव आम जनता को मुल समस्या से अवगत कराते हुए इसके समाधान के दिशा मे व्यापक जन संघर्ष तेज करने के लिए मासस के प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश रवानी के जीत सुनिश्चित करने की अपील की जायेगी।बैठक मे निम्नलिखित निर्णय लिया गया-
छाताटांड अंचल अंतर्गत केन्दुआडीह राजपूत बस्ती ,प्राथमिक विद्यालय दुर्गा मंदिर मैदान मे मासस के जन आशिर्वाद सभा की जायेगी।
धनबाद विधान सभा क्षेत्र को तकरीबन छः जोन मे बांटने का निर्णय लिया गया।गोधर निवासी संतोष रवानी को मासस महानगर कमिटि मे कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक मे संतोष रवानी,मेवालाल खटिक, रामप्रकाश महतो,ललिता देवी,अरविंद तिवारी,राकेश सिंह, भोला ताम्रकार, औरंगजेब खान, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, उमेश पासवान उपस्थित हुए।