तोपचांची | तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो में झारखंड आंदोलनकारी शहीद सदानंद झा का 51 वां शहादत दिवस मनाया गया। साथ ही गोमो फुटबॉल ग्राउंड में शहीद सदानंद झा मेला का भी शुभारंभ किया गया।आज ही के दिन शोषणकारी शक्तियों के द्वारा समाज और गरीब पिछड़ों के लड़ाई लड़ने वाले शहीद सदानंद झा की हत्या कर दी गई थी। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के तत्पश्चात शहीद सदानंद झा स्मारक समिति द्वारा 9 दिवसीय मेला का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने शहीद परिवार के सदस्यों को नए वस्त्र देकर समानित किया।इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नू आलम, अलाउद्दीन अंसारी, लालचंद महतो, नवल किशोर केवट, सहित दर्जनों झामुमो नेता एवं कार्यक्रता उपस्थित हुए।