बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा गायत्री कॉलोनी में रात्रि में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने एमबीबीएस पैथो संकाय में गोल्ड मेडल प्राप्त राजेश कुमार पांडे की सुपुत्री श्वेता पांडे को उनके गायत्री कॉलोनी आवास में जाकर डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। और उज्जवल भविष्य की कामना की, और उनके माता-पिता को बधाई भी दिए साथी साथ पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा परिवार का सदस्य कोई आगे बढ़ता है तो पूरे परिवार का उसका नाम होता है समाज का नाम होता है कहां काफी कठिनाई में रहकर इस बच्ची को मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है वहीं श्वेता पांडे ने कही कि मेरे पापा का मेडिकल स्टोर है हमें यहां तक पहुंचाने मे मेरे पापा का काफी सराहनीय रहा मैं दरभंगा मेडिकल कॉलेज बिहार में पढ़ता हूं कहा गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे जी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को तर्ज देते हुए हमारे आवास में आकर मुझे सम्मानित किया हमको बहुत अच्छा लगा और हम आगे भी बढ़ चढ़कर आगे की पढ़ाई करते हुए डॉक्टर बनने का सपना है वो सपना पूरा करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता मनोज तिवारी,सुधीर पांडे, मिडिया के राजेश मिश्रा के आलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।