आईआईटी धनबाद की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता पराक्रम 24 में बीआईटी के प्रतिभागी हुए शामिल

0 Comments

धनबाद | आईआईटी धनबाद की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता पराक्रम 24 का आयोजन 8 मार्च , शुक्रवार से किया जा चुका है। इसमें बीआईटी सिंदरी के प्रतिभागी भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु हिस्सा लेने के लिए धनबाद रवाना हुए।  माननीय डायरेक्टर डॉक्टर पंकज राय तथा प्रोफेसर घनश्याम ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह के साथ रवाना किये, इस बड़े अवसर से प्रतिभागी एवम पूरा बीआईटी कैम्पस बहुत गर्व का अनुभव कर रहा है। मौके पर प्रोफेसर आर के वर्मा ,  डॉ. निर्मला सोरेन ,प्रोफेसर अरविंद कुमार ,प्रो राजेश नारायण देव , डॉ. दिनेश कुमार , प्रो.कुलदीप कुमार , प्रोफेसर सुमन हेस्सा , डॉ प्रशांत कुमार सिंह , डॉ दीपेश कुमार , डॉ अभिषेक हेम्ब्रोम  भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाए दिये एवं इस बड़े अवसर को अपनी प्रतिभा के दम पर अपने नाम करने की नसीहत दी। बीआईटी सिंदरी के साथ-साथ अन्य कॉलेज भी उपस्थित  जैस की IIT KGP, NIT ROURKELA, IIEST SHIBPUR, और अन्य कॉलेज भी उपस्थित थे I  आईआईटी आईएसएम धनबाद में  पराक्रम 24 का आगाज शुक्रवार 8 मार्च से प्रारंभ हो गया है। जिसमें बीआईटी के वॉलीबॉल टीम , फुटबॉल टीम , बैडमिंटन टीम , एथलेटिक्स टीम , चेयर्स टीम, कराटे टीम , बास्केटबॉल टीम   और पावरलिफ्टिंग टीम शामिल हुए।हुए प्रतियोगिता में  अंतिम मे वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में बीआईटी सिंदरी ने आईआईटी आईएसएम धनबाद कॉलेज को पराजित किया। अरमान अंसारी ओपन कैटेगरी 75 किग्रा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड प्राप्त किया। संदीप कुमार अंडर 56 पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण प्राप्त किया। मो.सोहेल अख्तर कराटे में कांस्य प्राप्त किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *