गया। अंतरराष्ट्रीयय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई. व सुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ जदयू प्रकाश राम पटवा ने कहा महिला सशक्ति करण को लेकर राज्य सरकार हमेशा महिलाए को आत्मविश्वाश के साथ राज्य की तरक्की मे योग दान दे रही है ।बिहार मे शराब बंदी से महिलाए खुश हुई है। बालिका साइकिल योजना, महिला उधमी योजना ,,जीविका,सभी सरकारी योजना मे 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ , पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निगम निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ, मेडिकल, इंजीनियरिंग शैक्षिक संस्थानों में 33% का प्रावधान सहित अन्य योजना चलाई जा रही है । आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए संपूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रति सदैव प्रयत्नशील रहे ताकि समाजिक व आर्थिक विकास के साथ सुरक्षित व बेहतर माहौल महिलाओं को मिलता रहे। बिहार सरकार उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को एक प्रतिशत पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढ़ाई के लिए एवं छात्रवृत्ति मैट्रिक लिए और स्नातक पास सभी के लिए दे रही है।