धनबाद | 11,12,13,को चतुर्थ नेशनल महिला राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए झारखंड के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के झारखंड के सेक्रेटरी बिपिन पांडे सर प्रेसिडेंट संजय सिंह सर और जिला की सेक्रेटरी संतोषी कुमारी ने टीम को
शुभकामनाएं दी 12 खिलाड़ियों के साथ टीम की कोच पूजा सिंह और निशा रानी है ।टीम आज अमरोहा उत्तर प्रदेश रवाना हुई.टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था ।टीम में इंदु कुमारी,वंदना कुमारी,किरण तिवारी,अनमोल कोसिक, निलंजना ,कोमल रॉय, उषा शर्मा,रंजना किशोर ,सुनीता मिढ़ा,अनामिका राम,सरिता नीतू सिंह इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चें आगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत योगासना के तरफ से भाग लेंगे योगासन झारखंड के समस्त सदस्यों ने भी भाग लेने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी है l