महिलाएं आज बन रही है मिशाल- सचिव

0 Comments

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

औरंगाबाद | अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राधिकार ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम |जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वधान में शहर के सितयोग इंजीनियरिंग कोलेज में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम, वरीय अधिवक्ता एवं सितयोग संस्थान के चेयरमैन श्री योगेन्द्र नारायण सिंह, वरीय अधिवक्ता श्री राशिक बिहारी सिंह, कानूनी बचाव प्रणाली के प्रमुख योगेश किशोर पाण्डेय, पैनल अधिवक्ता स्नेहलता ने भाग लिया| कार्यक्रम कि सर्वप्रथम शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुआ और अतिथियों का स्वागत सितयोग संस्थान के सचिव राजेश कुमार ने किया| कार्यक्रम का संचालन अभिनन्दन कुमार उप प्रमुख लीगल ऐड डिफेन्स सिस्टम के द्वारा किया गया|कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि आज कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है चाहे विज्ञान, खेल, प्रधोगिकी, चिकत्सा, कानून, राजनीती का क्षेत्र हो अथवा कोई अन्य क्षेत्र |
आज कि महिलाओ का नेतृत्व क्षमता कि लोहा पूरा विश्व मानता है, बस जरूरत है उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने कि और खुद के आत्म विश्वास को बढ़ने की| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार महिलाओं के अधिकार और उन्हें जागरूक करने के उदेश्य से लगातार कार्यक्रम चलाते रहा है और यह कार्यक्रम ख़ास कर उनको उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए और हर क्षेत्र में उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु ही किया गया है | प्राधिकार आपके माध्यम से समाज के तमाम महिलाओं तक यह सन्देश पहुचना चाहता है कि महिलायें समाज निर्माण कि सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं उन्हें समस्त अधिकार संविधान के द्वारा वैसे ही प्राप्त है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *