बलियापुर | बलियापुर प्रखंड के आमटाल पाताल फोड़ बुढ़ा बाबा शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ा पड़ा। मंदिर में श्रद्धालु सुबह से पूजा के लिए पहुंचना शुरू कर चुके थे। मंदिर के पुजारी विधान चक्रवर्ती के द्वारा श्रद्धालुओं विधिवत पूजा अर्चना किया गया। भक्तों ने फूल-बेलपत्र आदि से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। भगवान शिव जी का दूध, दही, घी, शक्कर और गंगा जल आदि से रुद्राभिषेक किया गया और फिर चंदन, कुमकुम, भष्म,भांग और फूल आदि से उनका अलौकिक शृंगार किया गया। महाशिवरात्रि पर शाम होते ही बूढ़ा बाबा शिव मंदिर से सजधज कर बारात निकाली गई। बारात में देवी-देवता,भूत-पिशाच और बंदर-भालू की झांकी भी निकाली गई। आमटाल दुर्गा मंदिर में बारात का जोरदार स्वागत किया गया। और सभी श्रद्धालुओं को बहुत ही स्वादिष्ट खीर भोग प्रसाद के रूप में खिलाया ।इस अवसर पर बारात आमटाल के ब्राह्मण टोला, बनिया टोला, पहाड़ीगोड़ा, पुराना बस्ती, कुईयॉ, हरिजन टोला से घूमते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां शाम में शिव-पार्वती विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव के सभी सक्रिय नवयुवक ,बुजुर्ग और श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे |