राँची | बेड़ो प्रखंड मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत ग्राम चट्टी नरकोपी रोड से बिल्टी तक पथ (लगभग 3 किमी), बेड़ो चट्टी रानी टोली भाया पांडेपारा खुरा टोली तक पथ ( लगभग 3.73 किमी ) एवं बेड़ो घाघरा चट्टी रोड दीघीया भाया अम्बा टोली तक पथ ( 2.2 किमी) का आधार शिला रखी।ये सभी रोड लगभग करोड़ो की लागत से बनाया जाना है, इनके निर्माण के उपरांत लगभग बीस पचीस गाँवो को इसका लाभ मिल पायेगा।। ये सभी रोड काफी वर्षो से जर्ज़र थे जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन मे भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं कार्यकर्ता द्वारा मिलने के उपरांत विधायक इसे गंभीरता से लिया और विभाग के मदद से इन्हे पास कराया जिसके पश्चात आज इस जर्ज़र सडक का पुनः निर्माण की आधार शिला रखी।विधायक ने कहा निर्माण के उपरांत ये सडक बहुत सारे गाँवो को एक साथ जोड़ेगी। विधायक कार्यक्रम मे झारखंड सरकार की सरकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से बतलाया और योजनाओं का लाभ लेकर आत्म निर्भर बनने को कहा।मौक़े पर जिला परिषद बेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मोदसीर हक, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि शंभु बैठा, फहीम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे |