गया।बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है। जिस टी एम सी विधायक शाहजहां शेख पर गंभीर आरोप महिलाओं द्वारा लगाया है। जिसने आतंक का राज संदेश खाली में कायम किया है। जिसे हाई कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया। जिसके केस की जांच का आदेश कोलकाता हाईकोर्ट ने सी बी आई को दिया ।सीबीआई जांच से बचाने के लिए आरोपी के पक्ष में टी एम सी सरकार सुप्रीम कोर्ट चली जाती है।हाई कोर्ट के के आदेश के बाद भी आरोपी को सी बी आई कस्टडी नही लेने देती राज्य सरकार। लोकतंत्र की दुहाई देने वाली टी एम सी सरकार सहित पूरा विपक्ष आज चुप क्यों देश की जनता को बताए हैं।
Categories: