रांची | भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने आज चंपई सरकार पर बड़ा निशाना साधा।रमाकांत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के झामुमो कांग्रेस राजद ठगबंधन ने राज्य के युवाओं केलिए प्रतिवर्ष 5लाख नौकरी ,नही तो बेरोजगारी भत्ता और नही तो इस्तीफा का वादा किया था।उन्होंने कहा कि पूरवर्ती हेमंत सरकार ने न तो युवाओं को नौकरी दी और न बेरोजगारी भत्ता।कहा कि भले हेमंत सोरेन जी का इस्तीफा भ्रष्टाचार के कारण हुआ लेकिन कहीं न कहीं उसमे युवाओं की आह भी शामिल है।कहा कि चंपाइ सरकार भी युवाओं को रोज ठग रही। आज तक जेएससीसी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का आदेश राज्य सरकार ने नही दिया।उन्होंने कहा कि चंपई सरकार की नजरों में भी युवाओं का कोई कद्र नहीं। यह सरकार सर्वजन पेंशन योजना का ढिढोरा पीट रही जबकि पेंशन की योजनाएं बहुत पहले से लागू है। कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता के बारे में कोई विचार नहीं कर रही। युवा अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी केलिए लाखों रुपए खर्च कर रहे।लेकिन नौकरियों को बेचा जा रहा। परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही।उन्होंने कहा कि चम्पाई सरकार भी युवाओं को पेंशन के उम्र तक इंतजार कराना चाहती है।