गया। मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को 9 सूत्री मांगों को लेकर छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने ज्ञापन सोपा , मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि हमारे मगध विश्वविद्यालय में कई ऐसी समस्याएं हैं जो अभी तक समाधान नहीं हुआ है जिसमें मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय में जितने भी पेंडिंग रिजल्ट है चाहे वह स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ उत्तम कुशवाहा ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में मगध विश्वविद्यालय में टीआर ना रहने के कारण छात्रों का रिजल्ट नहीं सुधार पा रहा है साथ ही विभिन्न परीक्षाओं का ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं किया गया है।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने ने कहा कि आप सभी की मांगे जायज है और हम जल्द से जल्द आप सभी की मांगों को पूरा करने का यह तक प्रयास करूंगा।छात्र की 9 सूत्री मांग इस प्रकार है।स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पेंडिंग रिजल्ट को अभिलंब प्रकाशित किया जाए,स्नातक एवं स्नातकोत्तर के टीआर उपलब्ध करवाया जाए
बी एड सत्र 22- 24 के छात्रों का द्वितीय परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी किया जाए।मूल प्रमाण पत्र जारी करने में तेजी लाया जाए।विश्वविद्यालय परिसर में बंद पड़े टावर लाइट को अभिलंब ठीक कराया जाए।विश्वविद्यालय कैंपस में एवं छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाया जाए।विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमर लगवाया जाए। स्पोर्ट्स,एन एस एसमें हो रहे धांधली पर जांच कमेटी बैठक उचित कार्रवाई की जाए।माइग्रेशन ,रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए है इस मौके पर छात्र जदयू के सत्यम सिंह मौर्य, राहुल प्रजापति सौरभ कुमार रहे उपस्थित |