लधु उधोग योजना द्वारा लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभार्थी चेक वितरित किए गए : जिलाधिकारी

0 Comments

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में उद्योग विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को अनुदान के प्रथम किस्त का भी वितरण किया गया है।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लगभग 2 हजार 509 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग एवं उद्योग विभाग की कुल 81 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से 5 लाभुकों को प्रथम किस्त के रुप में 50-50 हजार का चेक प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित 40 हजार 102 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 200 करोड़ 51 लाख रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग की 1 हजार 68 करोड़ रुपये की लागत से कुल 75 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है। बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 40 हजार 102 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभार्थी 50 हजार रुपये की दर से अनुदान उपलब्ध कराया गया है। उद्योग विभाग द्वारा 447 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 621 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 42 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।इस कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग की 1 हजार 441 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से कुल 06 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसके अंतर्गत 1 हजार 374 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 5 योजनाओं का लोकार्पण एवं 66 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से 1 योजना का शिलान्यास किया गया है। भवन निर्माण विभाग की लोकार्पित की जा रही योजनाओं के अंतर्गत बोधगया में 136 करोड़ रुपये की लागत से माया सरोवर एवं महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र के निकट 5 एकड़ भू-खण्ड पर राज्य अतिथि गृह बनाया गया है।

इस 08 मंजिले राज्य अतिथि गृह में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 90 कमरे हैं, जिसमें 10 सिंगल बेड, 78 डबल बेड तथा 02 प्रेसिडेंसियल सुइट हैं। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित इस अतिथि गृह में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, जिम, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा तथा लिफ्ट भी शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास के पश्चात ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत गया ज़िले के 5 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभार्थी 50 हजार रुपये की दर से अनुदान का चेक लाभुकों को अपने हाथों से प्रदान किया है।

इसमें बोधगया के पंचहठी गाँव के दिलीप कुमार पांडेय को बिजली मोटर बाइंडिंग प्रोजेक्ट लगाने, गया नगर प्रखंड के चाकन्द गाँव के पप्पू प्रशाद को बढ़ई गिरी एव लकड़ी के फर्नीचर प्रोजेक्ट लगाने, चंदौती क्षेत्र के पिंकी कुमारी को आटा सत्तू एव बेसन उत्पादन हेतु प्रोजेक्ट लगाने, कुजाप क्षेत्र के अमर कुमार को बॉस का सामान, फर्नीचर उत्पादन इकाई प्रोजेक्ट लगाने, चाकन्द थाना क्षेत्र के पुष्पा देवी को मिठाई उत्पादन प्रोजेक्ट लगाने हेतु चेक वितरण किया गया है।माल 2 लाख रुपये का अनुदान कुल 3 किस्तो में दिया जाना है।इसमें आज प्रथम क़िस्त के रूप में टूलकिट सामान क्रय हेतु 50-50 हजार रुपया के रूप में सीधे बैंक खाता में स्थानांतरित किया गया है।इस अवसर पर जिला उद्योग पदाधिकारी के साथ साथ सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *