मोबाइल का दुष्प्रयोगआज एक वैश्व समस्या : डा धनंजय धीरज

0 Comments

गया। शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा आज प्राचार्य डा सतीश सिंह चंद्र के दिशानिर्देश पर मध्य विद्यालय हरिओ में इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल के बढ़ते दी प्रयोग पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है ।प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए हैं।इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज ने कहा कि मोबाइल का दुष्प्रयोगआज एक वैश्व समस्या है। विद्यार्थियों मे फेसबुक वाटसैप इंस्टाग्राम के बढ़ते प्रभाव एवं उसेसे उपजी नकरतमाक् प्रभाव से बच्चो को दूर रखने की अवश्यकता है। मोबाइल गेम्स मे बच्चो की गहरी रूचि एक और जहाँ सृजनात्मकता को बढ़ती है दूसरी ओर उन्हे शरीरीक श्रम से दूर करती है। मोबाइल से मित्रता ने बच्चों की वस्विक मित्रों की संख्या कम कर दी और भावनाओ के साथ साथ सम्वेदनाओं मे भी गिरावट आये है और सहयोग की भावना भी लुप्त हो रही है। आज मोबाइल के चयनात्मक एवं सकरात्मक प्रयोग करने कीअवश्यकता है।मूर्लीधर् मिश्रा प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय हरिओ ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग के बीएड प्रशिक्षुओं की यह पहल अत्यंत सराहनीय है. एवं उनके कार्य शैली की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।इस मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डा आर एन प्रीयदर्शनि ने धन्यवाद ज्ञापन किया है इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पूरूस्कृत किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *