गया।बिहार प्रदेश भाजपा सह प्रभारी राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश जी भाजपा गया जिला का बैठक लेने के पूर्व भगवान श्री विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा पाठ एवं तुलसी अभिषेक किया गया इसके बाद जिला कार्यालय में बैठक की गई है इस बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव के द्वारा किया गया है।आज के बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी से मिलकर मिस कॉल लाभार्थी के मोबाइल से कराकर आदरणीय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का प्रणाम करे चुनाव बहुत नजदीक आ गया हैं जिसे जो दायित्व दिया गया हैं वह अपने दायित्व का निर्वाहन कर विकसित भारत मोदी का गारंटी को जन जन तक पहुचाएं आज कार्यकर्ता के बलबुते मोदी के कई किये गए कार्य के बलबुते 400 प्लस चुनाव जीतकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बैठक आरंभ के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एव्ं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर् एवं वंदे मातरम गीत गाकर आरंभ की गई है आज के बैठक को जिला प्रभारी सीडी शर्मा प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक विजय मांझी लोक सभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह , लोकसभा विस्तार ,अखौरी निरंजन महेश शर्मा मुकेश शर्मा कमल सिन्हा, हरेराम सिंह संतोष सिंह र सहित अन्य लोग शामिल हुए।