गया ।अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गतनागरिको के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान का शपथ दिलाया गया है । इसके बाद रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को मत देने के उनके संवैधानिक अधिकार के प्रति सचेत किया गया है।इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि एक मजबूत देश बनाने के लिए हमेशा अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें,वोट के अधिकार से कभी ना चुके क्योंकि यह हमारे देश के लिए हमारा योगदान है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. श्वेता सिंह ने ने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है।जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। इस अवसर पर डाॅ. नीता, प्रीतम,राजू,रोहित, अजीत,शिवम,प्रिंस,गौरव,सुजीत, विक्रम, प्रिया,आयुषी इत्यादि उपस्थित रहे हैं।