गया।जिला अध्यक्ष व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जदयू प्रकाश राम पटवा ने कहा मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अठारह साल मे सबसे पिछले पायदान पर बैठे लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। हर एक समुदाय हर एक वर्ग पिछड़ा , अति पिछड़ा, दलित महादलित, सवर्ण ,गरीब चाहे अमीर सभी के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने दिन-रात काम किया है। उन्होंने हर घर तक बिजली , सड़कों का विशाल जाल बिछवाया, घर घर नल का जल पहुंचवाया, गया , नवादा ,नालंदा जैसे क्षेत्रों में गंगा का जल पहुंचने का अनोखा प्रयास संभव हो पाया, पुल पुलियों का का निर्माण से लेकर अधिकांश जिलों में इंजीनियरिंग मेडिकल एवं आईटीआई की सुविधा इन्हीं के कार्यकाल में प्रदेशवासियों को सौगात के रूप में मिला है।महिला सशक्तिकरण, बालिका उत्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ,बालिकाओं को शिक्षा में अभिरुचि रखने के संदर्भ में ,युवाओं के रोजगार एवं नौकरी के क्षेत्र में ,शिक्षा के आधुनिकरण के क्षेत्र में, हर एक क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करते हुए बिहार की तकदीर और तस्वीर को बदलने का अनोखा काम किया है।