टासरा | रोहड़ाबांध ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संतोष सिंह व रोहित मंडल के नेतृत्व में ग्रामीण रैयतों ने 28 फरवरी को दिये ज्ञापन के तीन दिनों के समय सीमा समाप्त होने पर आज पुनः एक ज्ञापन देकर सात दिनों के अंदर वार्ता करने व 9 मार्च को एक दिवसीय धरना देने के संबंध में सेल महाप्रबंधक और केटीएमपीएल कंपनी को सुचित किया। निर्धारित समय सीमा के अंदर वार्ता न करने पर ग्रामीणों ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी। मौके पर अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, डाबला मलिक, लक्ष्मण सिंह, तबरेज अली, फरीद खान, सागर बावड़ी, गोविंद सिंह, मिट्ठू सिंह, छोटू शर्मा, दीपक, शिवा ,अनिल सिंह इत्यादि।
Categories: