भाजपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों का जनता के मूलभूत समस्याओं से कोई लेना देना नहीं : सुबल दास

0 Comments

झरिया | बहुजन समाज पार्टी धनबाद जिला इकाई के तत्वाधान में झरिया के लक्ष्मी कॉलोनी स्थित डॉ0 आंबेडकर स्मारक के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष विनोद पासवान व जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती के संचालन में बैठक संपन्न हुई। शुरूआत बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा व पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि भाजपा कांग्रेस जैसी पार्टियों का जनता के मूलभूत समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं, इन्हें सिर्फ तिकड़म कर चुनावी राजनीति करना मात्र काम है और यही कारण है कि आज के दिनों में भी यहां लोग पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। साथ ही यहां स्थानीय गरीबों को रोजी-रोजगार के लिए लालायित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही लोगों का सहारा है। कहा कि अब चुनाव में ऐसी पार्टियों को करारा जवाब मिलेगा।विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रभारी डॉ0 रामप्रवेश पासवान व जिला अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि धनबाद जैसा क्षेत्र में लोग रोजगार के लिए पलायन हो रहे हैं। क्षेत्र में माफिया गुण्डों का राज स्थापित हो गया है। गरीब जनता यहां अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां सर्व सहमति से पानी की समस्या व रोजी रोजगार के सवाल पर 7 मार्च 2024 को रणधीर वर्मा चौक,धनबाद में पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को जिला प्रभारी मो0 साकिब अंसारी, जिला सचिव मनोज दास, सुभाष बाउरी, अजीत दास लक्ष्मण रवानी, रामेश्वर दास, राजेश राम, बृजेश राम, योगेश्वर यादव धनेश्वरी देवी ने भी संबोधित किया।मुख्य रूप से चिंता देवी, उर्मिला देवी, देवंती देवी, फूलमती देवी, रजिया देवी, सावित्री देवी, मुक्ति देवी, पिंकी देवी, गुड़िया देवी, पुतुल देवी, सारो देवी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *