बोकारो | वृंदावन हॉस्पिटल में भर्ती अट्ठाइस वर्षीय महिला कुंती देवी की तबीयत खराब तथा हीमोग्लोबिन की मात्रा शरीर में बहुत कम हो जाने की सूचना मरीज के परिजन ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल टीम बोकारो के ज़िला अध्यक्ष बिनोद चौहान को दिया साथ ही मरीज के किए तत्काल एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त की प्रदान करने का अनुरोध किय lबिनोद चौहान बिना समय व्यर्थ किए संस्था के अत्यंत सक्रिय सदस्य एवं नियमित रक्त दाता उमेश कुमार से सम्पर्क कर रक्तदान करने का आग्रह किया उमेश कुमार ने अब तक 8 बार से अधिक रक्तदान कर ज़रूरतमंद को जीवनदान देने का कार्य किया हैं इस बार भी वे रक्त की मांग को पूरा करने के लिए तत्काल केएम मेमोरियल ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज के लिए अपना ओ पॉजिटिव रक्त दान किया l मरीज के परिजन ने कहा कि आज के समय में दूसरों के लिए इतना सोचना ही संस्था के तमाम सदस्यों के भाव को प्रकट करता हैं हम इसके लिए सदा आभारी रहेंगे l