धनबाद | लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) भी जन समस्याओं को लेकर आगामी 7 मार्च को रणधीर वर्मा चौक के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा। यह निर्णय सोमवार को लक्ष्मी कलवारी अंबेडकर चौक के पास पार्टी की हुई एक बैठक में दिया गया। बैठक की अध्यक्षता विनोद पासवान ने की जबकि संचालन गणेश भारती ने की।मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शुभम दास लोकसभा प्रभारी दो रामप्रवेश पासवान भी उपस्थित थे। बैठक में जन समस्याओं को लेकर विस्तार से न केवल चर्चा हुई बल्कि इसके समाधान के लिए रणनीति भी तैयार की गई।बैठक में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उदासीन जनप्रतिनिधियों की जोरदार आलोचना की गई तथा इसके लिए आंदोलनात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।