गया।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया 3 अप्रैल को भगवान विष्णु की नगरी गया जी आ रहे हैं। वे स्थानीय धर्म सभा भवन में गया के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारी को लेकर शहर के विष्णुपद स्थित सिंधी धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष मुक्तामणि ने की है। इस बैठक में डॉ प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कई जगहों पर तोरण द्वार, भगवा ध्वज, बैनर-पोस्टर लगाकर जोरदार स्वागत किया जाएगा। धर्म सभा में होने वाली सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए शहरी इलाकों सहित अन्य प्रखंडों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक तैयारी समिति का गठन किया गया,जिसमें शशिकांत मिश्रा को कार्यक्रम संयोजक एवं मुक्तामणि को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस बैठक में विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने बताया कि हृदय हिंदू सम्राट डॉ प्रवीण तोगड़िया के गया आगमन पर पूरे कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। धर्म सभा भवन में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। जहां वे युवा कार्यकर्ताओं में हिंदुत्व बोध जागृत कर संगठन को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए अपना मार्गदर्शन देंगे। बैठक में राजू भैया,सौरभ सिंह, रतन लाल गायव, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला मंत्री वीणा गिरी,नीलम मिश्रा, नीतीन उपाध्याय, अर्पणा मिश्रा आदि उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया।