बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | विधानसभा क्षेत्र के पुर्वी टुंडी प्रखंड के मुख्यालय में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, आराजकता, लाचार कानून व्यवस्था, अबुआ आवास के नाम पर घूसखोरी, जेएसएससी के नियुक्ति के विरोध में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री समीर साहू के अध्यक्षता में दिनांक 4 मार्च 2024 को आयोजित एक दिवसीय धरना में जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी बोकारो सा पूर्व प्रत्याशी टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विक्रम पांडेसम्मिलित होकर राज्य सरकार पर अपने संबोधन के मध्यम से पुरजोर विरोध किया तत्पश्चात अंचल अधिकारी को इस निमित्त ज्ञापन समुहिक रूप से सौंपा। मोके पर साथ में उपस्थित थे भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के जिला महामंत्री व इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री दिनेश सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता व मैहरानवटांड़ के मुखिया प्रतिनिधि विपिन्न बिहारी दा , ओबीसी मोर्चा के सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री महादेव कुम्भकार , संकर दा, अजित , विजय दास जी,भीमलाल भंडारी , जनकी रजक , प्रखंड के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गणएंव उपस्थित थे।।