बस्ताकोला | बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर ओ. सी. पी. में इनमोसा के बैठक का आयोजन किया गया है, बैठक कि अध्यक्षता श्री रविओंकार ने किया तथा संचालन शिव शंकर महतो ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इनमोसा के अपर महामंत्री श्री कुश कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव यशवंत कुमार सिंह उपस्थित थे l बैठक में सर्वे प्राथम श्री कुश कुमार सिंह को इनमोसा राष्ट्रीय संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं बुके देकर साथ में शाल ओड़ा कर स्वागत किया गया, उसके बाद समीक्षा बैठक कि गई, बैठक में सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा तथा सभी बातों से अवगत कराया गया, क्षेत्रीय सचिव शिव शंकर ने बताया कि सभी सदस्य संगठित होकर रहे हर समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्रीय स्तर पर जो भी लंबित मामला हैं उसे माँग पत्र देकर महाप्रबंधक से वार्ता करके समाधान किया जायेगा,प्रमोट हुए ओवरमैन का फिटमैंट होने पर सभी लोगों ने खुशी जाहिर की,उसके बाद अपर महामंत्री श्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोशन प्लेसमेंट का मुद्दा सुलझा लिया गया हैं हेड क्वाटर लेबल पर, अन्य माइनिंग सरदार जो ओवरमैन पास कर के बैठे हुए हैं उन लोगों का प्रमोशन के लिए बात चल रहा हैं जल्द से जल्द उसे भी निपटा लिया जाएगा और अब कैडर स्कीम तथा अन्य मुद्दों का लिस्ट बनाया जा रहा हैं जिसे कोल इंडिया कार्यालय पर रखा जायेगा l बैठक में नसीब चौहान, पुल पुल झा, प्रमोद पंडित,गोविंद गोराई, राम बचन यादव, शिव मुनि राजभर, अमित कुमार सिंह, धनंजय कुमार, अनिल पांडे, जितेन्द्र यादव, पंकज पांडे, गौरव गुप्ता, श्याद रज़ा मुराद, सुनील कुमार,सुधीर कुमार साव, विजय साव, सुधीर यादव,रामसेवक चौहान,चंदन कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे l