कांड्रा | पंचायत भवन कांड्रा में आज दो दिवसीय जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण का समापन हुआ. यह प्रशिक्षण जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत पंचायत स्तरीय हितधारको को दिया गया.वही रांची से आए देवानंद देवेश ने समापन समारोह के अवसर पर कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन संभव नही जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में हर परिवार को घर पर ही शुद्ध पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे महिलाओं का बहुत समय बचता है यदि महिला शिक्षित है तो उस समय का उपयोग कर अपने बच्चों को पढ़ाने या घर की आजीविका में सहयोग करती या घर के अन्य कार्यों में सहयोग करती है जिससे परिवार का उत्थान हो सकता है साथ ही जलकर के रूप में सरकार द्वारा जो राशि निश्चित की गई है उसका भुगतान करें उन्होंने कहा कि ये देख कर मुझे काफी खुशी हुई की लोग काफी उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैंवही इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से रांची से आए देवानंद देवेश, कांड्रा पंचायत की उपमुखिया रीना मुखर्जी, कांड्रा पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल सिंह, सुनीता प्रमाणिक, जल सहिया सरस्वती महतो,संचालक बरुण नाग,सुभद्रा दास,मोना महतो,बेसाकि महतो,रूपाली देवी,राधिका महतो उपस्थित थी |