समान कार्य के बदले समान वेतन एवं अन्य बिंदुओं पर होगी चर्चा
कांड्रा | झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी के द्वारा गोलचक्कर स्थिति मैदान में झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों कि एक आम सभा बुलाई गई है । विदित है कि झारखंड सरकार के द्वारा पुलिस कर्मियों के अनुमान्य मूल वेतन एवं अन्य भत्ते के बराबर माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों को अब तक समान कार्य का समान वेतन का लाभ नही दिया गया है।ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि अजय भल्ला, आइएएस,गृह सचिव,भारत सरकार,नई दिल्ली के द्वारा झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित करते हुए यह कहा गया है कि वर्ष 2015 में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा होमगार्ड जवानों को सम्मान कर का समान वेतन का लाभ देने को लेकर जो न्यायाधीश पारित किया गया है उसके खिलाफ रिव्यू याचिका दाखिल किया जाए । इस पत्र के आलोक में झारखंड सरकार के द्वारा महाधिवक्ता झारखंड से मंतव्य का मांग किया गया था । इसके आलोक में महाधिवक्ता महोदय के द्वारा यह मंतव्य दिया गया है कि झारखंड सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू याचिका दाखिल करनी चाहिए एवं झारखंड उच्च न्यायालय में जो अवमानना याचिका दायर किया गया है उसमे आइए फाइल किया जाना चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि होमगार्ड डिजी श्री अनिल पलटा , विधि विभाग वित्त विभाग के द्वारा होमगार्ड जवानों को सम्मान कार्य का समान वेतन का लाभ देने को लेकर सहमति प्रदान किया गया है । इसके बावजूद अब तक झारखंड सरकार के द्वारा होमगार्ड जवानों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया । जिसके कारण झारखंड राज्य के होमगार्ड जवान काफी मायूस हो गए हैं । इन सभी समस्या को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 10 मार्च 2024 को धुर्वा गोल चक्कर स्थित मैदान में होमगार्ड जवानों की एक आमसभा बुलाई गई है । अगर 10 मार्च 2024 तक झारखंड सरकार के द्वारा होमगार्ड जवानों के हित में कोई निर्णायक निर्णय नहीं लिया जाता है तब 10 मार्च 2024 को होने वाले बैठक में झारखंड सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा ।झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा झारखंड राज्य के सभी होमगार्ड जवानों से यह अपील किया गया है कि 10 मार्च 2024 को समय 10:00 बजे धुर्वा गोल चक्कर स्थित मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ।