जामाडोबा | जामाडोबा चार नंबर कॉलोनी में 40 वर्ष से रह रहे आम जनता को उनके आवास से बेदखल करने के नियत से टाटा मैनेजमेंट के द्वारा आवास के दरवाजा खिड़की इत्यादि को उखाड़ने का कार्य कर रही थी और ठेकेदार द्वारा आम जनता से पैसे का मांग किया गया तथा कहा गया कि अगर यहां पर रहना है तो सब कुछ ना कुछ पैसा दो तब छोड़ देंगे मगर तब तक पूर्व पार्षद मनोज सामने बीच बचाव किया और ठेकेदार तथा sis के जवान उक्त स्थल को छोड़कर पलायन करते हुए धमकी देकर गया कि किसी को यहां पर रहने नहीं दिया जाएगा पूर्व पार्षद मनोज साहू ने कहा कि आंदोलन किया जाएगा और आम जनता के हितों की रक्षा करेंगे |
Categories: