बेचन उरांव को मिला नेपाल प्रज्ञा मातृभाषा साहित्य पुरस्कार 2024

0 Comments

रांची | बुधवार को पूरे नेपाल देश में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नेपाल के कुंड़ुख़ साहित्यकार एवं गोरखापत्र नयां नेपाल कुंड़ुख़ पेज के संयोजक बेचन उरांव को नेपाल प्रज्ञा मातृभाषा साहित्य पुरस्कार 2024 , एक लाख रुपया एवं साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान की ओर से प्रतिष्ठान के कुलाधिपति भूपाल राई द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर बेचन उरांव ने कहा कि साहित्य और मातृभाषा की रक्षा के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए साथ उन्होंने कहा कि नेपाल देश की नई बहुभाषी कुंड़ुख़ भाषा को गांव के विद्यालय में पढ़ाया जाना चाहिए तभी इस भाषा की महत्व और अधिक बढ़ेगी।नेपाल प्रज्ञा मातृभाषा साहित्य पुरस्कार 2024 से सम्मानित नेपाल देश के कुंड़ुख़ साहित्यकार श्री उरांव को कुंड़ुख़ लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली झारखंड चैप्टर की ओर से बहुत बहुत बधाई दी है। उक्त जानकारी कुड़ुख लिटरेरी सोसायटी आफ इंडिया नई दिल्ली झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *