दुमका की घटना से झारखण्ड हुआ शर्मसार: बाबूलाल मराण्डी

0 Comments

दोषियों को ऐसी कठोर सजा दें जो एक नज़ीर बन जाए

रांची | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की ध्वस्त कानून व्यवस्था के फलस्वरूप दुमका जिलांतर्गा हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने राज्य की प्रतिष्ठा को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी धूमिल कर दिया है।कहा कि पीड़ित महिला के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी जिस तरह का व्यवहार किया, वह अमानवीय है।कहा कि मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि, दोषियों को ऐसी कठोर सजा दें जो एक नज़ीर बन जाए। साथ ही गड़बड़ी करने वाले थाने से लेकर ज़िले तक के छोटे-बड़े पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें।उन्होंने मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से सख्त कदम उठाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। “सोरेन पार्ट-2” बनने के लिए बहन-बेटियों एवं राज्य की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दांव पर मत लगाईये।कहा कि झामुमो-कांग्रेस की निकम्मी सरकार को साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों के मान-प्रतिष्ठा से कोई मतलब नहीं,इन्हें बस लूटपाट एवं अपने परिवार की तिजोरियों को भरने से मतलब है।कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसलिए भयमुक्त वातावरण बनाएं ताकि देश विदेश के पर्यटक यहां सुरक्षित रूप से भ्रमण कर सकें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *