ऑफिसर क्लब कथारा में  यूसीडब्ल्यूयू केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

 बेरमो | बेरमो अनुमंडल अंतर्गत  कथारा ऑफिसर्स क्लब मे एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सीसीएल, बीसीसीएल तथा ईसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली द्वारा बैठक का संचालन किया गया। अध्यक्ष मंडली में एटक के उपाध्यक्ष लखन लाल महतो, महामंत्री रमेंद्र कुमार तथा यूनियन के  झारखंड प्रदेश महामंत्री अशोक यादव शामिल थे। बैठक में यूनियन की  सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया, साथ ही कहा गया कि जिसका सदस्य शुल्क जमा हो गया है या बकाया है वे मार्च माह तक जमा कर दे। इस अवसर पर महामंत्री रमेंद्र कुमार ने कहा कि कोल इंडिया में जहां भी 100 या उससे अधिक कर्मी कार्यरत हैं वहां वर्क्स कमेटी का गठन किया जाना है। कमेटी में 20 से अधिक प्रतिनिधि नहीं शामिल होंगे। कमेटी में कामगार तथा प्रबंधन दोनों के समान रूप से प्रतिनिधि रहेंगे मजदूर साथी समय का इंतजार करें। समय आने पर रणनीति बनाई जाएगी।

  वहीं लखन लाल महतो ने कहा कि देश के तमाम उद्योगों में वर्क्स कमेटी का गठन हो चुका है। कोल इंडिया में इसकी प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने बताया कि इस कमेटी में सेवानिवृत्त अथवा गैर कर्मी को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होगा इस अवसर पर भेंट में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। कहा कि  इस सरकार द्वारा प्रत्येक को 15 लाख खाते में जमा होने, प्रतिवर्ष 2 करोड़ को नौकरी देने का किया गया था। वह वादा फिसड्डी साबित रहा, इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। इस अवसर पर थे आफताब आलम, चंद्रशेखर झा, पंकज कुमार सिंह, जय नंदन महतो, नवीन कुमार विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद महतो, विनोद बिहारी पासवान, नरेश मंडल,विपिन कुमार, जितेंद्र, छोटू राम, विमल कुमार यादव, गुरु प्रसाद हाजरा, सुरेश प्रसाद शर्मा, प्रेम कुमार, तुलसी साहू, विनोद कुमार मिश्रा, रामेश्वर यादव, रामदास केवट, आदि उपस्थित थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *